नेत्र रोगों और चश्मे के बढ़ते नंबर को रोकने का अद्भुत और चमत्कारिक उपाय
🔴Astrology &Remedies🔴 Improve Eye health and Vision चाक्षुसी विद्या- नेत्र रोगों और चश्मे के बढ़ते नंबर को रोकने का अद्भुत और चमत्कारिक उपाय ज्योतिष दृष्टि से देखा जाए तो सूर्य, चंद्र, द्वितीय व द्वादश भाव, और इनके स्वामियों की स्थिति आदि से कुण्डली में नेत्र विकार देखे जाते हैं। नेत्र विकारों में सबसे अधिक देखा जाता है नेत्र ज्योति का कम होना, आजकल तो छोटे छोटे बच्चे भी भारी भरकम नंबर का चश्मा लगाए नज़र आते हैं। आज का ये विशेष प्रयोग नेत्र ज्योति को बढ़ाने और नेत्रों के अन्य रोगों के निवारण से संबंधित है। कृष्णयजुर्वेदीय चक्षुषोपनिषद /चाक्षुषी विद्या का प्रयोग बताया गया है जिसके निरंतर प्रयोग से नेत्र रोगों साथ ही चश्मे के नंबर में भी सुधार देखा गया है। 25 जून को शुक्लपक्षीय रविवारीय सप्तमी है जिसे विजया सप्तमी भी कहते हैं आप इस दिन से शुरू करके नित्य चक्षुषोपनिषद का पाठ और इससे अभिमंत्रित जल लें, मैने अपने अनुभव में पाया है कि नित्य चाक्षुषी विद्या से अभिमंत्रित करके अगर एक छोटी आधाचम्मच/आवश्यकता अनुसार त्रिफलादि घृत लिया जाता है तो चश्मे के नंबर में सुधार और आँखों से संबंधित अ...