आंखों के अंदर तिल
- जिन महिलाओं की आंखों के अंदर तिल होता है, उन्हें जीवन में खुशियां तो मिलती हैं मगर इसके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। वहीं जिन पुरुषों की आंखों के अंदर तिल होता है, उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है।
अगर आपके माथे के दाहिनी ओर तिल है तो आपके पास धन हमेशा बढ़ता रहेगा। माना जाता है कि ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं रहती है।
अगर माथे के बायीं ओर तिल है तो यह संकट भरे जीवन की ओर इशारा करता है। माना जाता है रि इन लोगों को कड़ी मेहनत के बाद ही धन की प्राप्ति हो पाती है।
अगर दाहिनी आंख पर तिल के निशान है तो अच्छे प्रेम संबंध को दर्शाता है।
नीचे के होंठ के दाईं ओर तिल का होना:
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोग के नीचे होठों के दाएं ओर तिल होते है, वह लोग अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ही परफेक्ट माने जाते है। कार्यक्षेत्र में परफेक्ट होने की वजह से वह लोगों के बीच बहुत जल्दी प्रसिद्ध भी हो जाते है। ऐसे लोग खानपान के काफी शौकीन होते है। स्वभाव से ऐसे लोग बहुत ही रोमांटिक
नीचे वाले होंठ के इस तरफ हों तिल
अगर किसी महिला या पुरुष के नीचे वाले होंठ के दाईं तरफ तिल हो तो ऐसे लोगों का करियर शानदार रहता है। ऐसे लोग अपने काम को भी परफेक्शन के साथ पूरा करते हैं। इनको किसी भी काम में जरा सी कमी स्वीकार नहीं होती। ऐसे लोगों के अंदर टीम लीडर बनने की खूबियां होती हैं और ये परफेक्शन के साथ अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। ऐसी महिलाएं अपनी हेल्थ और फिगर को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। वहीं इस तरह के तिल वाले पुरुष स्वभाव से काफी रोमांटिक होते हैं।
आपकी छाती पर तिल है, जानिए क्या है मतलब
छाती के दाएं भाग पर तिल का होना व्यक्ति में काम भाव की अधिकता का सूचक होता है। ऐसे व्यक्ति में भोग विलास के प्रति बहुत अधिक चाहत रहती है।.
आपकी छाती पर तिल है, जानिए क्या है मतलब
समुद्रशास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की छाती के बायीं ओर तिल है तो यह सूचक है कि व्यक्ति का दाम्पत्य जीवन उथल पुथल वाला होगा। इनका अपने जीवनसाथी से मतभेद बना रहता है।
आपकी छाती पर तिल है, जानिए क्या है मतलब
छाती के मध्य भाग्य में तिल का होना व्यक्ति के भाग्यशाली होने का सूचक होता है। ऐसे व्यक्ति का जीवन सुखमय रहता है और जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बना रहता है।
कान के बीच में तिल होना
जिन लोगों के कान के बीच के हिस्से में तिल होता है. वे बहुत ईमानदार होते हैं. माना जाता है कि ऐसे लोग आदर्शों पर चलने वाले होते हैं. इन्हें अपने बनाए दोस्तों को तोड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है. इसके साथ ही ये समाज में भी यही संदेश देते हैं कि हर इंसान को अपने आदर्शों पर चलना चाहिए. इन लोगों को किसी की भी गुलामी करना पसंद नहीं होता है....
कान के निचले हिस्से पर तिल का होना
कान के निचले हिस्से पर तिल होने का मतलब है कि वे लोग स्वभाव से बहुत ज्यादा भावुक होते हैं. ये लोग हर बात को अपने दिल से लगा लेते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में माना जाता है कि इन लोगों को प्रेम संबंधों में धोखा खाने को मिलता है. अपने भावुक स्वभाव की वजह से ये लोग अक्सर धोखे का शिकार (ear mole ka matlab) हो जाते हैं.
Left ear became lazy and unsuccessful
समुद्र शास्त्र में नाक पर तिल होना सौभाग्य की निशानी माना गया है. कहा जाता है कि जिनकी नाक पर तिल होता है वे प्रतिभासंपन्न और सुखी होते हैं.
जिन लोगों की दाढ़ी (चिन) पर तिल हो तो व्यक्ति परंपरावादी होता है। ऐसे लोग परिवार को सुखी रखने का प्रयास करते हैं। अन्य लोगों से इनके संबंध मधुर रहते हैं। वैसे तो ये लोग स्वभाव से शांत रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये अधिक क्रोधी भी होते हैं।
Comments
Post a Comment