मुक्ति के प्रकार
https://youtu.be/6O2Brc85Xeo
भक्त, भूमि, ब्राह्मण, गौ, देवताओ के हितके लिये श्रीरामचन्द्रजी मनुष्यशरीर धरकर लीलाएँ की, जिनके सुननेमात्रसे जगत्के सारे जंजाल कट जाते है॥ देवता, पृथ्वी, गौ व ब्राह्मणो की रक्षा के लिये भगवान् स्वेच्छा से अवतार धारण करते है, (किसी कर्मबन्धन से नही)।
वहीं सगुण स्वरूपके उपासक भक्तगण सालोक्य, सामीप्य, सारूप्य, साष्टि और सायुज्य सभी प्रकारके मोक्ष का त्याग कर परिकररूप से उनके साथ रहते है॥
Comments
Post a Comment