नामु राम को कलपतरू कलि कल्यान निवासु ।
नामु राम को कलपतरू कलि कल्यान निवासु ।
जो सुमिरत भयो भांग तें तुलसी तुलसीदास ॥
भगवान श्रीरामचंद्रजी का नाम इस कलियुग में कल्पवृक्ष अर्थात मनचाहा फल प्रदान करने वाला है और कल्याण का निवास अर्थात मुक्ति का घर है!
जिसका स्मरण करने से तुलसीदास भांग से अर्थात विषय मद से भरी और दूसरों को भी विषयमद उपजाने वाली साधुओं द्वारा त्याज्य स्थिति से बदलकर तुलसी के समान निर्दोष, भगवान का प्यारा,सबका आदरणीय और जगत को पावन करने वाला हो गया।राम नाम के जाप मात्रसे अखंड जाप, तप का फल और भगवत कृपा मिलती है
Comments
Post a Comment