यह सारा विश्व उन्हीं का रूप है और वेद जिनके अंग-अंग में अनंत

बिस्वरूप रघुबंस मनि करहु बचन बिस्वासु।
लोक कल्पना बेद कर अंग अंग प्रति जासु॥

मेरे इन वचनों पर विश्वास कीजिए कि ये रघुकुल के शिरोमणि राम विश्व रूप हैं, यह सारा विश्व उन्हीं का रूप है और वेद जिनके अंग-अंग में अनंत लोकों की कल्पना करते हैं॥

Comments

Popular posts from this blog

धर्म के दश लक्षण (मनु के अनुसार)

शास्त्र

राम नाम का महत्व(स्वामीरामसुखदास महाराज)