मन को शांत कैसे करे
नाम राम को अंक है, सब साधन हैं सून।
अंक गएँ कछु हाथ नहिं, अंक रहें दस गून॥
श्री राम का नाम अंक है और सब साधन शून्य है। अंक न रहने पर तो कुछ भी हाथ नहीं लगता, परंतु शून्य के पहले अंक आने पर वे दस गुने हो जाते हैं (अर्थात् राम नाम के जप के साथ जो साधन होते हैं, वे दस गुने लाभदायक हो जाते हैं) परंतु राम नाम से हीन जो साधन होता है वह कुछ भी फल नहीं देता।
https://youtu.be/93bPu2UV4bE?si=lzzypIeJ_lcTa284
नाम राम को अंक है, सब साधन हैं सून।
अंक गएँ कछु हाथ नहिं, अंक रहें दस गून॥
श्री राम का नाम अंक है और सब साधन शून्य है। अंक न रहने पर तो कुछ भी हाथ नहीं लगता, परंतु शून्य के पहले अंक आने पर वे दस गुने हो जाते हैं (अर्थात् राम नाम के जप के साथ जो साधन होते हैं, वे दस गुने लाभदायक हो जाते हैं) परंतु राम नाम से हीन जो साधन होता है वह कुछ भी फल नहीं देता।
तेरे भावे कछु करौ, भलो बुरो संसार।
नारायण तू बैठि के, आपनो भवन बुहार।।
- श्री नारायण स्वामी, अनुराग रस (32)
दुनिया में जो चाहे वो करे [चाहे अच्छा बुरा बुरा], न तो हम अच्छे रहेंगे न बुरे का, न ही किसी की सुनेंगे। श्री नारायण स्वामी कहते हैं अरे मन तू अपने बारे में सोच यानी तू तो केवल श्री राधा कृष्ण का ध्यान करें।
https://youtu.be/93bPu2UV4bE?si=lzzypIeJ_lcTa284
Comments
Post a Comment