स्कन्द पुराण
स्कंदपुराण में भी राम नाम की महिमा का गुणगान किया गया है – रामेति द्वयक्षरजप: सर्वपापापनोदक:। गच्छन्तिष्ठन् शयनो वा मनुजो रामकीर्तनात्।। इड निर्वर्तितो याति चान्ते हरिगणो भवेत्। – स्कंदपुराण अर्थात यह दो अक्षरों का मंत्र(राम) जपे जाने पर समस्त पापों का नाश हो जाता है। चलते, बैठते, सोते या किसी भी अवस्था में जो मनुष्य राम नाम का कीर्तन करता है, और अंत में भगवान विष्णु का पार्षद बनता है। That is, when this two-syllable mantra (Ram) is chanted, all sins are destroyed. One who chants the name of Rama while walking, sitting, sleeping or in any state, and finally becomes a councilor of Lord Vishnu.